कोंच(जालौन) कोंच कोतवाली देते ग्राम चांदनी निवासी गिरजादेवी पटेल पत्नी महाराज सिंह ने दुखड़ा सुनाया कि घटना 13 मार्च दिन मंगलवार दिन को 12 बजे की है जब मैं अपनी बहू पूनम ने उसे पटक कर जमकर मारापीटा और लात घुसो के साथ साथ सिर में जोरदार डंडा मार दिया जिससे मैं घायल हो गई और बेहोश हो कर गिर गई सिर से काफी खून निकलने के साथ साथ हाथों में डंडे से मारने से मेरा हाथ काम नही कर रहा है साथ मुह में अधिक चोटो के कारण खाने पीने में दिक्कत आ रही है होश आने के बाद उसने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी पीड़ित ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है साथ ही मेरे इकलौते लड़के की पिछले वर्ष सांप के काटने से मौत हो चुकी है अब घर मे केवल बहु है जो आये दिन मुझे मारती पीटती है और समय से खाना पीना नही देती है उसके पास 40 बीघा जमीन है जिसका सारा पैसा बहु पूनम ही लेती पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लिया और पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर