बरेली। बहन को विदा कराकर ला रहे भाइयों को कुछ लोगों ने रोड पर घेर लिया। उन पर लाठी-डंडों व सरिया से हमला कर दिया। मारपीट कर बाइकों में तोड़फोड़ की। भीड़ जमा होने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिदाईपुर निवासी वीर सिंह की बहन की शादी गत 13 मई को सेवा ज्वालापुर मे हुई थी। गुरुवार को वीर सिंह, अपने भाई राजू, राहुल एवं लवलेश संग बहन की पहली विदा कराने बाइकों से सेवा ज्वालापुर गए। गुरुवार की दोपहर मे एक बजे वह बहन को लेकर घर लौट रहे थे। आरोप है शाही शेरगढ़ रोड पर सेवा ज्वालापुर के युवकों ने पीछा कर उनको रोड पर रोक लिया। वीर सिंह और उनके भाइयों पर लाठी-डंडों व सरिया से हमला कर जमकर मारपीट की। डंडे मार कर बाइकों को तोड़ दिया। रोड पर मारपीट होती देखकर वहां भीड़ लग गई। भीड़ देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। लवलेश ने बताया राहगीर न आते तो हमलावर जान से मार देते। उन्होंने बताया 13 मई को वीर सिंह की बहन की बारात सेवा ज्वालापुर से आई थी। बारात में आए कुछ लड़के महिलाओं बीच फूहड़ डांस करने लगे। मना करने पर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। हाथापाई के बाद युवक बदला लेने की धमकी देकर बारात से चले गए। उन्होने योजनाबद्ध होकर हम पर हमला किया। एसओ सुनील तोमर ने बताया बारात में डीजे पर हुए विवाद को लेकर युवकों द्वारा उनको घेरने की शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव