बहन के साथ पकड़ा प्रेमी शिक्षक, भाई ने की पिटाई, दोनों अस्पताल मे भर्ती

बरेली। निजी स्कूल मे पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा को प्रेम-प्रसंग में फंसाकर बातचीत शुरू कर दी। हाल ही मे शिक्षक अपनी शादी के बाद देर रात प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा। प्रेमी जोड़े की बातचीत की आवाज से जागे परिजनों ने उनकी जमकर पिटाई की। गंभीर हालत में युवक-युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रेमिका के भाई को हिरासत में लिया। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया लेकिन किसी पक्ष के थाने न पहुंचने पर प्रेमिका के भाई को पुलिस ने धारा 151 के तहत चालान कर छोड़ दिया। आपको बता दे कि आंवला के एक गांव में रहने वाला युवक (30) पास के ही गांव के निजी स्कूल में गणित का शिक्षक है। दूसरे गांव की किशोरी (18) ने उसी स्कूल में 12वीं तक पढ़ाई की है। इस दौरान छात्रा का शिक्षक से प्रेम-प्रसंग हो गया था। 12वीं की पढ़ाई के बाद किशोरी ने आंवला स्थित डिग्री कॉलेज में स्नातक में प्रवेश लिया। जिसके बाद से प्रेमी जोड़े की मुलाकात का सिलसिला थम गया था। पुलिस ने बताया कि पत्नी के मायके जाने के बाद शनिवार की रात करीब 12 बजे प्रेमी शिक्षक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। देर रात प्रेमी जोड़े की बातचीत चल रही थी। इसी दौरान बातचीत की खुसफुसाहट सुनकर प्रेमिका के भाई की नींद खुल गई। उसने घर के एक हिस्से में बहन को उसके प्रेमी के साथ बातचीत करते हुए पकड़ा। इसके बाद युवती के भाई ने प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई लगाई। मारपीट में युवक और युवती दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। शिक्षक के परिजनों ने बताया कि बेटे की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। प्रेमी की शादी की सूचना से प्रेमिका काफी नाराज चल रही थी। लगभग सप्ताह भर पहले ही उसकी पत्नी मायके गई है। पत्नी के मायके जाने की सूचना मिलते ही प्रेमिका ने अपने प्रेमी शिक्षक को रात में घर बुलाया था। जहां प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ा। इसके बाद युवती के परिजनों ने दोनों के साथ मारपीट की थी। सीओ आंवल चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि युवक और युवती के पक्ष से किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *