बरेली। हर साल की तरह इस बार भी योगी सरकार रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज की बसों में बहनों को नि:शुल्क यात्रा कराएगी। 19 और 20 अगस्त को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। शासन का आदेश मिलते ही परिवहन निगम बरेली के अधिकारियों ने तैयार शुरू कर दी है। 17 से 22 अगस्त तक शत प्रतिशत ऑनरोड बसें रहेंगी। जिन मार्गों पर अधिक सवारियां रहती है। उन पर अतिरिक्त बसें चलाकर 24 घंटे यात्रा सुविधा दी जाएगी। परिवहन निगम बरेली रीजन में 624 बसों का संचालन बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रुहेलखंड डिपो में होता है। रक्षा बंधन पर करीब एक सप्ताह तक बसों में अधिक भीड़ रहेगी। इसलिए 16 अगस्त तक सभी बसों का मेंटेनेंस कराने को कहा गया है। जिससे कोई बस मेंटेनेंस के नाम पर वर्कशाप मे नहीं खड़ी होगी। शत प्रतिशत बसें ऑन रोड रहेंगी। 17 अगस्त से 22 अगस्त तक हर रूट पर बसों की सुविधा होगी। इस बार भी महिलाओं को रक्षा बंधन पर 19 और 20 अगस्त को नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। बरेली के 87 मार्गों पर बसों का लाभ मिलेगा। दिल्ली, लखनऊ, हल्द्वानी, पीलीभीत, बदायूं, कानपुर आदि मार्गों पर अधिक सवारियां होती है इसलिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। दिल्ली मार्ग पर 132 बसें चलाई जाएंगी। लोकल मार्गों पर 10-10 अतिरिक्त बसों की सुविधा होगी। जिससे मुसाफिर को बस को लेकर दिक्कत न हो। पुराना बस स्टैंड और सेटेलाइट पर 20-20 अतिरिक्त बसें खड़ी रहेंगी। जिस रूट के 25 यात्री होंगे तत्काल उस रूट पर बस रवाना की जाएगी। आरएम दीपक चौधरी ने चारों डिपो के एआरएम को निर्देश दिए हैं कि 16 अगस्त तक बसों का मेंटेनेंस कार्य पूरा करा लें। सेवा प्रबंधक ने भी बसों के मेंटेनेंस की मॉनीटरिंग को सुपरवाइजरों की एक टीम बना दी है। सेम डे मेंटेनेंस कर बसों को रवाना कराएंगे।।
बरेली से कपिल यादव