वाराणसी/सेवापुरी – जंसा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर बस अड्डे से बस पकड़कर लोहता जाने वाली छात्राओ के साथ बस में छेड़खानी करने के मामले एससपी के निर्देश पर जंसा पुलिस ने बस मालिक सुनील सिंह व परिचालक सूरज राम के खिलाफ छेड़खानी,गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।पीड़िताओ के परिजनों ने मंगलवार को एससपी से मिलकर फरियाद किया था कि बस से कालेज जाने वाली छात्राओ के साथ बस मालिक व परिचालक आये दिन छेड़खानी करते रहते है।इस मामले में 14 अप्रैल की शाम जब बस मालिक व परिचालक से उलाहना दिया गया तो वह गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे थे।छेड़खानी के मामले में परिचालक की पिटाई भी कर दिया गया था।जिसमे पहले ही जंसा पुलिस ने परिचालक सूरज राम की तहरीर पर दो लोगो के खिलाफ मारपीट,एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था।दूसरे पक्ष का मुकदमा जंसा पुलिस ने जब दर्ज नही किया तो नाराज पीड़ित पक्ष के लोग एससपी से मिलकर मुकदमा दर्ज करवाने की गुहार लगाई।एससपी ने सीओ सदर अंकिता सिंह को तत्काल मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था। एससपी के निर्देश पर लोहता थाना क्षेत्र के कोरौती निवासी सुनील सिंह व जंसा के भटौली निवासी सूरज राम के खिलाफ छेड़खानी,गाली गलौज जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है।जंसा इंस्पेक्टर हेमन्त सिंह ने मामले की पुष्टि की।
चंद्रभान सिंह कपसेठी