बरेली। जनपद के आंवला-रामनगर मार्ग पर शनिवार सुबह कस्बे से सवारियां लेकर रामनगर ब्लॉक जा रहे ई-रिक्शा सामने से आ रही टूरिस्ट बस की टक्कर से पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक व एक महिला की मौत हो गई। चार लोग घायल हुए है। घायलों को सीएचसी लाया गया। एक घायल की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जिस बस से ई-रिक्शा टकराया वो श्रद्धालुओं को लेकर हिमाचल प्रदेश से मनौना धाम के लिए आ रही थी। टूरिस्ट बस शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे आंवला-रामनगर मार्ग पर फुंदननगर गांव के पास पहुंची। यहां पेट्रोल पंप के समीप पहुंची तो सामने से मोपेड सवार को बचाने के चक्कर मे बस की ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। बस की टक्कर लगने से ई-रिक्शा पलट गया। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। ई-रिक्शा पर छह लोग सवार थे। हादसे मे रंपुराभोपत गांव निवासी ई-रिक्शा चालक रशीद बख्श (40) और खुर्शीद बेगम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल अफजाल को परिजनों ने बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।।
बरेली से कपिल यादव