बरेली। रोडवेज में महिला कंडक्टरों की भर्ती के लिए मंगलवार को सेटेलाइट बस अड्डा स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला में रोजगार मेला लगा। जिसमें 220 महिलाओं ने आवेदन किया। सभी की साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की गई। जल्द ही महिलाओं का चयन कर स्थानीय डिपो में तैनाती दी जाएगी। सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि शासन के निर्देश पर परिवहन निगम ने आउट सोर्सिंग के माध्यम से कंडक्टर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। पहले यह प्रक्रिया जनवरी से फरवरी माह के बीच होनी थी लेकिन कुंभ की वजह से पूरी नहीं हो सकी। शासन से इसे पूरा करने के लिए पिछले सप्ताह निर्देश दिए थे। जिसके तहत मंगलवार को महिला कंडक्टर भर्ती के लिए सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रोजगार मेला लगाया गया। परिक्षेत्र में 400 कंडक्टरों के पद खाली है। इसके सापेक्ष 220 आवेदन आए। महिलाओं के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। एनसीसी-बी प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड, संस्था के राज्य पुरस्कार और राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थी को वरीयता मिलेगी। इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों पर पांच प्रतिशत वेटेज देते हुए मेरिट का निर्धारण किया जाएगा। चयनित महिला कंडक्टरों को स्किल डेवलपमेंट के तहत आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर की ओर से इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भी भेजा गया है। जिसमें महिला कंडक्टरों को संविदा ड्राइवरों के समान पारिश्रमिक दरें और प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की बात कही गई है। परिवहन निगम की ओर से सेटेलाइट बस अड्डा क्षेत्रीय कार्यशाला में संविदा ड्राइवरों की भर्ती के लिए रोजगार मेला बुधवार को आयोजित किया जाएगा। सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि परिक्षेत्र में 410 संविदा ड्राइवरों की भर्ती की जाएगी। ड्राइवर के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होनी चाहिए। भर्ती के समय आवेदक की उम्र 23 साल छह माह और न्यूनतम लंबाई पांच फुट तीन इंच होनी चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव