सहारनपुर – आज समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री नगर विधायक संजय गर्ग जी के चकरौता रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बसपा के सेक्टर 11 के अध्यक्ष चंद्रकिरण गौतम, संजय सिंह आदि ने बसपा छोड़कर साथियों सहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी में आस्था जताते हुये समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
नगर विधायक जी ने फूल मालाएं पहनाकर सभी का स्वागत किया । व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग जी ने कहा समाजवादी पार्टी ने सभी समाज के लोगों को सम्मान देने का कार्य किया है। समाजवादी पार्टी सर्व धर्म की पार्टी है पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष आजम शाह, पार्षद टिंकू अरोड़ा, हरपाल सिंह वर्मा अखिल प्रसाद ,अशोक गुप्ता ,नवीन सिंघल ,विपिन जैन ,आयुष, सतपाल गौतम , सुनील कुमार अग्रवाल सुरीन कुमार अग्रवाल आदि साथी मौजूद रहे।
– मन्थन चौधरी