गाजीपुर- केशरूआ ग्राम सभा में पूर्व प्रधान स्व० बसंत तिवारी के मृत्यु के उपरांत रिक्त हुए पद पर हुए उपचुनाव में उनके पुत्र उमेश तिवारी ने पूर्व एम् एल सी बसपा नेता सुबोध राम के भतीजे को 347 मतों के भारी अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल किया।
उक्त अवसर पर भाजपा नेता आलोक तिवारी ‘पंकज’ ने नवनिर्वाचित प्रधान उमेश तिवारी को मुँह मीठा कराकर बधाई दी , साथ में दुर्गेश दुबे ‘बंटी’ , अजित दुबे ‘सोनू’ मार्कण्डेय पांडेय, मनोज तिवारी, मोहम्मद इस्लाम, लवकुश राजभर , अरविन्द चौहान, विनय तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे ।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट