बलात्कारीयो के विरोध मे कैंडिल मार्च

बरवर खीरी-:कठुआ ,सूरत, उन्नाव में हुए शर्मनाक सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्याओं के विरोध में एक विशाल शांति कैंडिल मार्च नगर पंचायत कार्यालय बरवर गेट से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चबूतरे पर समापन किया गया। तथा दोषियों के लिए सज़ा की मांग से संबंधित ज्ञापन जो महामहिम राष्ट्रपति भारतवर्ष को सम्बोधित है हस्तताक्षरित कर प्रशासन के माध्यम से भेजा गया
आसिफा के गैंगरेप आरोपियो को सजा दिलाने के लिए कैंडिल जलाकर इंसाफ की गुहार लगाई। जात पात को दरकिनार कर के दरिंदों वेहिसियो के खिलाफ विरोध युद्धस्तर पर जारी ।
भारत की मान मर्यादा को हैवानों ने परवान चढ़ा दिया दरिंदों ने मासूम बच्ची को मंदिर मे हवस का शिकार बनाकर बेरहमी से हत्या भी कर दी। हद पार हो गई मुल्क की रक्षा के लिए पुरजोर लगा कर इस लायक बनाया
युवती के साथ गैंगरेप कर भरी धमकियो के साथ अधमरा कर दिया इंसाफ के लिए दर-दर भटकती रही लगातार परिवार वालों को भी मौत की धमकियां मिलने लगी युवती इंसाफ के लिए मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह का भी प्रयास किया मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी लेकिन कार्रवाई तो नहीं की गई उस पीड़िता युवती को धमकी देने वालों ने पीड़िता के सर से बाप का साया भी छीन लिया लेकिन हुकूमत सोती रही सो रही हुकुमत को अवाम ने जगाया तब जाकर बीजेपी विधायक सेंगर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया लेकिन मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है महिला सशक्तिकरण की आड़ मे हैवान दरिंदे जाल बिछाए हुए है महिलाओं को सशक्तिकरण नहीं बल्कि मासूम बच्चियों के शिकार के लिए एक जाल बिछाया गया है इसी जाल में 8 वर्ष की मासूम बच्ची आसिफा को आदमखोर इंसानों ने पवित्र मंदिर में हवस का शिकार बना लिया और उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया इंसानियत को शर्मसार करने वाले हैवानों के विरोध मे देशभर में
कैंडल मार्च की गयी।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *