बरेली मे 322 दरोगा लापरवाह, 57 के खिलाफ एसएसपी ने की जांच शुरू, मची खलबली

बरेली। जनपद मे 322 दरोगा अपना काम संजीदगी से नहीं कर रहे। वे वांछितों की गिरफ्तारी, वसूली वारंट तामील और न्यायालय संबंधी कार्यों में भी लापरवाही बरत रहे हैं। जिलेभर के थानों में तैनात उप निरीक्षकों के जनवरी के कार्य के मूल्यांकन में इनको चिह्नित किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने लापरवाह उप निरीक्षकों में 57 के खिलाफ जांच का आदेश दिया है, जबकि 265 को चेतावनी जारी की गई है। बेहतर काम करने वाले चार उप निरीक्षकों को पुरस्कृत भी किया गया है। एसएसपी के आदेश पर एक जनवरी से 31 मार्च तक जिले भर के थानों में तैनात उप निरीक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन और समीक्षा की गई। जिले में केवल चार उप निरीक्षकों का काम ही बेहतर पाया गया। अच्छा काम करने वाले बहेड़ी थाने में तैनात कस्बा चौकी प्रभारी सनी कुमार, देवरनियां थाने में तैनात विजय तेवतिया को दो-दो हजार, प्रेमनगर थाने में तैनात सरताज और किला थाने में तैनात रविराज को एक-एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा गिरफ्तारी वारंट की तामील में 45 और वसूली वारंट तामील कराने में लापरवाही पर 12 दरोगाओं के खिलाफ एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है। एसएसपी ने गिरफ्तारी वारंट तामील कराने में 187 और वसूली वारंट में 78 उप निरीक्षकों को सचेत करते हुए भविष्य में कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। एसएसपी अनुराग आर्य ने जिन 57 सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है, उनमें सबसे ज्यादा बारादरी और इज्जतनगर थानों में हैं। बारादरी थाने के आठ, कैंट, बहेड़ी और इज्जतनगर के सात-सात दरोगा लापरवाह हैं। इसके अलावा कोतवाली में चार, प्रेमनगर में तीन, फरीदपुर में चार, मीरगंज व भमोरा में तीन-तीन, आंवला, देवरनियां, फतेहगंज पश्चिमी में एक-एक और भोजीपुरा थाने में दो दरोगाओं का काम मूल्यांकन में ठीक नही पाया गया है। इन सभी के खिलाफ प्रारंभिक जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *