बरेली मे हुए बवाल के बाद उपद्रव और पथराव, 110 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बरेली। शुक्रवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के गिरफ्तारी के आह्वान के दौरान पुलिस प्रशासन के सतर्क होने के बाद भी उपद्रव और पथराव हुआ। वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बारादरी थाने मे दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिसमें करीब 110 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार दोपहर कई घंटों तक मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी के मुद्दे को लेकर तनाव की स्थिति बनी रही। वही शाम को कुतुबखाना की तरफ से वापस लौट रही भीड़ ने श्यामगंज बाजार मे पथराव और तोड़फोड़ कर दी। इसके साथ ही फूल और फल विक्रेताओं की दुकान फेंकते हुए उनके साथ मारपीट भी की गई। जिसमे तीन लोग घायल हुए है। वही मामले की जानकारी मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। इसके बाद मौके के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए देर रात तक मुकदमा दर्ज कराने की कवायद शुरू हुई। जिसमें जगतपुर पुराना शहर निवासी कपिल शर्मा ने करीब 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि वह अपने साथी सुनील सागर के साथ जा रहे थे। तभी श्यामगंज क्षेत्र में कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उसकी बाइक तोड़ दी। जबकि दूसरे पक्ष में हजियापुर निवासी मुस्तकीम ने करीब 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमे मारपीट, धमकी आदि का आरोप लगाया गया है। इन दोनों मुकदमों मे करीब 110 अज्ञात लोग शामिल है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *