बरेली। जनपद मे हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे मे दो लोगों की मौत हो गई। पहले हादसे मे जनपद के थाना बिथरी चैनपुर के जीरो प्वाइंट पर रोडवेज बस की टक्कर से युवक की जान चली गई जबकि दूसरे हादसे मे थाना शाही क्षेत्र मे दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बिथरी चैनपुर के हाईवे पर जीरो प्वाइंट के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय सत्यम की मौत हो गई। सत्यम रजऊ परसपुर निवासी कमलकांत का बेटा नरियावल बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहा था। जब वह गोपालपुर नगरिया के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर ही सत्यम की मौत हो गई। बस चालक हादसे के बाद बस लेकर फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि सत्यम चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था और परिवार की आर्थिक मदद में हाथ बंटाता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरा हादसा थाना शाही क्षेत्र के बड़ेपुरा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय प्यारेलाल अपने भांजे भानु प्रताप के साथ बाइक से बहेड़ी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे आजाद पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्यारेलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भानु प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल भानु प्रताप को अस्पताल में भर्ती कराया और प्यारेलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि प्यारेलाल खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।।
बरेली से कपिल यादव