बरेली मे सात हजार टीबी रोगियों का चल रहा इलाज, 20 टीबी रोगियों को लिया गोद

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम मे टीबी मुक्त राष्ट्र का सपना साकार होता नजर आ रहा है। शुक्रवार सुबह 11 बजे जिला अस्पताल मे टीबी मुक्त राष्ट्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशासन के साथ मंत्री, विधायक और मेयर ने टीबी मुक्त राष्ट्र को लेकर आयोजित कार्यक्रम मे हिस्सा लिया। इस दौरान 20 टीबी रोगियों मे महापौर उमेश गौतम ने सात, प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने पांच, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने पांच, महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोड़ा ने तीन, बंटी ठाकुर समेत कई पदाधिकारियों ने क्षय रोगियों को गोद लिया। उनके पोषण, आहार और चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए। बरेली जिले में हाल ही में 100 से ज्यादा टीबी रोगी चिन्हित किए गए थे। वेलनेस सेंटर्स के जरिए इसका बेहतर इलाज किया जा रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ केके मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल क्लीनिक में करीब 7000 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें से 2700 मरीजों को समाज के स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधि अन्य गणमान्य लोगों ने गोद लिया है। वर्तमान में जिले में डेढ़ सौ निक्षय मित्र हैं। सम्मिलित प्रयास से टीबी से जंग लड़ी जा रही है। अभियान मे व्यक्ति या संस्था को कम से कम 6 माह के लिए और अधिक से अधिक 3 साल के लिए किसी ब्लॉक, वार्ड जिले के टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण व जरूरी मदद उपलब्ध करानी होती है। इस अभियान से जुड़ने के लिए निक्षय पोर्टल www.nikshay.in पर रजिस्टर किया जा सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *