बरेली मे श्यामगंज मे पथराव और तोड़फोड़, हल्द्वानी हिंसा पर मौलाना तौकीर का भड़काऊ बयान

*भड़की भीड़ ने कर दिया बवाल

बरेली। शुक्रवार को बरेली मे मौलाना तौकीर रजा खां के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की सुबह से गहमागहमी का माहौल बना हुआ था। शाम होते-होते तनाव की स्थिति बन गई। श्यामगंज मे भीड़ ने दुकानों पर पथराव कर दिया। जिससे दहशत फैल गई। इलाके मे पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। श्यामगंज मे शुक्रवार की शाम को बवाल हो गया। दोपहर के वक्त आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी देकर विरोध जताया। गिरफ्तारी से पहले वह इस्लामिया मैदान के पास आला हजरत मस्जिद पहुंचे। यहां उन्होंने जुमे की नमाज अदा की। मौलाना तौकीर रजा के समर्थन मे भारी भीड़ जुटी। भीड़ ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। बाद मे मौलाना की अपील के बाद भीड़ वहां से चली गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद शाम करीब चार बजे श्यामगंज में अराजकतत्वों की भीड़ ने बवाल कर दिया। भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ की। इससे बाजार मे दहशत फैल गई। इलाके मे हालात तनावपूर्ण है। अराजक तत्वों ने श्यामगंज मे दुकानों पर पथराव किया। कई बाइक सवारों के साथ मारपीट की गयी। बताया जा रहा है कि भीड़ ने एक बाइक सवार को रोक लिया। उसकी पिटाई कर दी। उसने भागकर जान बचाई। भीड़ ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। दुकानों पर पथराव किया। बताया जा रहा है कि पथराव से तीन लोग जख्मी हुए है। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ा। सूचना मिलते ही डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों से शांत बनाए रखने की अपील की। डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि पथराव में दो-तीन लोगों को चोटें आई है। पुलिस की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी है। वही हल्द्वानी मे हुए बवाल और शुक्रवार की नमाज के मद्देनजर डीएम रविंद्र कुमार ने पूरे जनपद में सेक्टर जोनल सिस्टम लागू कर दिया है। जगह जगह पुलिस- मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। चौक-चौराहों भी पर नाकेबंदी की गई है। पुलिस फोर्स ड्यूटी पर मुस्तैद है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी गलत सूचना पर अनावश्यक रूप से परेशान न हों। कानून व्यवस्था संबंधी ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तत्काल नजदीकी थाना-तहसील या जिला प्रशासन को सूचित करें। अनावश्यक चौक-चौराहों पर भीड़ नही लगाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *