बरेली मे शुरू हुआ पोलियो अभियान, सांसद ने बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

बरेली। रविवार को जनपद मे पोलियो अभियान शुरू हुआ। जिला महिला अस्पताल और जनपद की सभी सीएचसी, पीएचसी पर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। महिला अस्पताल मे पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सांसद छत्रपाल गंगवार ने किया। उन्होंने बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलाई। रविवार से जिले में पोलियो अभियान शुरू हुआ। एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई थी। रविवार को महिला अस्पताल में सांसद छत्रपाल गंगवार ने बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलाकर अभियान का उद्घाटन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विश्राम सिंह ने मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार का स्वागत किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ.विश्राम सिंह ने सभी से अपील किया कि जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक जरूर पिलाएं। देश से पोलियो खत्म हो गया है लेकिन पड़ोस के देशों में अभी पोलियो के मरीज हैं। एहतियातन बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं। फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डॉ.अनुराग गौतम ने बताया कि अभियान के पहले दिन शिविर लगाकर जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलाई जा रही है। 9 दिसंबर से घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.प्रशांत रंजन ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में जन्म से पांच वर्ष तक के लगभग सात लाख बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी। अभियान में पहले दिन 2823 बूथ बनाए गए हैं जहां बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उसके बाद 9 दिसंबर से 1732 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाएंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *