बरेली। शहर के एक कालोनी के रहने वाले छह वर्ष का बच्चा मंकीपॉक्स का संदिग्ध है। उसे तीन सौ बेड के मंकीपाक्स वार्ड मे भर्ती किया गया है। लक्षण दिखने के बाद उसके स्वजन खुद उसे तीन सौ बेड अस्पताल लेकर पहुंचे है। फिलहाल डॉ उसका सैंपल लेने की तैयारी कर रहे है। जानकारी के अनुसार थाना इज्जतनगर क्षेत्र की एक कालोनी का रहने वाला बच्चा कक्षा छह का छात्रा है। पिता सरकारी नौकरी मे है। करीब हफ्तेभर पहले बच्चा अपने आप से लंगड़ाकर चलने लगा था। हड्डी वाले डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि आर्थोराइटिस है। जो अमूमन बड़े लोगों मे होती है। मगर इसी बीच रविवार को बच्चे के तेज बुखार आया और गले में दर्द होने लगा। उससे कुछ भी खाया भी नही जा रहा है। रात मे उसके पूरे शरीर पर मोटे-मोटे दाने भी निकल आए जो अब तेजी से बढ़ रहे है। इसके बाद पिता उसे तीन सौ बेड अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मंकीपाक्स वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। तीन सौ बेड अस्पताल के प्रभारी डा. बागीश वैश्य का कहना है कि गाइड लाइन के अनुसार मंगलवार की सुबह उसका सैंपल लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव