बरेली मे भव्य फ्लावर शो: रामायण वाटिका फूलों की खुशबू से महकी, शिवलिंग और राम मंदिर की अनोखी झलक

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य फ्लावर शो का शुभारंभ रामगंगा नगर योजना मे किया गया। इस आयोजन में रामायण वाटिका को अनोखे अंदाज में सजाया गया, जहां शिवलिंग, राम मंदिर, रामसेतु और मियावाकी जंगल जैसी अनूठी झलक देखने को मिली। रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक लाइटिंग से सजी यह वाटिका, दिन में फूलों की खुशबू और रात में रोशनी से नहाकर अद्भुत दृश्य पेश कर रही है। फ्लावर शो में गुलाब, गेंदा, ट्यूलिप, वाकली, पाडल, मृत संजीवनी सहित हजारों किस्म के फूल प्रदर्शित किए गए। विशेष रूप से दक्षिण भारत और हॉलैंड से लाए गए फूलों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। वाटिका में श्रीराम के वनवास के विभिन्न प्रसंगों को उकेरा गया है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु और प्रकृति प्रेमी अध्यात्म और प्रकृति दोनों का आनंद ले रहे है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि वाटिका में फूलों से शिवलिंग, राम मंदिर और लंका जैसी अनोखी आकृतियां बनाई गई है जो इस आयोजन को खास बना रही है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि 30,000 वर्ग मीटर में फैली इस वाटिका में श्रीराम के वनवास के प्रसंगों को प्रदर्शित किया गया है। बीडीए के एक्सईएन एपीएन सिंह ने बताया कि वाटिका के हर कोने को इस तरह सजाया गया है कि यह लोगों को रामायण के दृश्यों से जोड़े। 50,000 से अधिक फूलों से बनी आकृतियों, 1,600 से अधिक मियावाकी पौधों, और बाबा केदारनाथ मंदिर के प्रतिरूप ने इस आयोजन को विशेष बना दिया है। शिवलिंग, नंदी बाबा, जटायु और हनुमान जी की आकृतियां भी फूलों से सजाई गई है। स्कूलों के बच्चों और पर्यटकों ने थ्री-डी चित्रों में प्रदर्शित भगवान राम के जीवन प्रसंगों के साथ जमकर सेल्फी ली। यह आयोजन श्रद्धालुओं और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया है। फ्लावर शो के उद्घाटन अवसर पर बीडीए उपाध्यक्ष मानिकंदन ए, सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक एमपी आर्य, डॉ डीसी वर्मा, राघवेंद्र शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल, डॉक्टर विनोद पागरानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *