बरेली। जनपद मे गुरुवार की सुबह नौ बजे पीलीभीत बाइपास पर आशीष रॉयल के पास पीएनजी पाइप लाइन जेसीबी से कट गई। करीब 30 हजार घरों मे नाश्ता-खाना नही बन सका। जिसके चलते बगैर नाश्ता किए लोगों को ऑफिस जाना पड़ा। उपभोक्ताओं ने सीयूजीएल के अफसरों को कई बार फोन किया, लेकिन अधिकारियों ने फोन नही उठाए। जिससे लोगों के घरों में हड़कंप मच गया। जल निगम नमामि गंगे प्रोजेक्ट सीवर लाइन बिछा रहा है। पीलीभीत बाइपास पर पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। गुरुवार को जल निगम की टीम ने सीयूजीएल को सूचना दिए बगैर जीसीबी से सड़क किनारे खुदाई शुरू कर दी। जेसीबी से पीएनजी की मैन पाइप लाइन कट गई। तेज प्रेशर के साथ गैस बाहर निकली तो अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन मे गैस आपूर्ति बंद करनी पड़ी। शहर के राजेंद्र नगर, सुरेश शर्मा नगर, पीलीभीत बाईपास, सौ फुटा रोड, राजेंद्र नगर, जनकपुरी एकता नगर, गुलमोहर पार्क, आईवीआरआई रोड, समेत कई कॉलोनियों मे आपूर्ति ठप हो गई। घरों में नाश्ता-खाना नही बन सका। इसके बाद सीयूजीएल के ऑफिस में फोन किया गया लेकिन किसी अधिकारी ने फोन नही उठाया। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। लोगों को दोपहर के खाने की बाहर से व्यवस्था करनी पड़ रही है। ऑफिस जाने वाले लोग बगैर खाना खाये ही निकल गए। दोपहर 11 बजे तक गैस की सप्लाई शुरू नही हुई। ऐसा पहली बार हुआ जब शहर मे कई जगह गैस सप्लाई पूरी तरह से प्रभावित रही है। सीयूजीएल के मैनेजर जितेंद्र गौतम ने दो से तीन घंटे मे पाइप लाइन की मरम्मत का काम पूरा करने की बात कही।।
बरेली से कपिल यादव