बरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा मे दूसरे दिन भी सेंधमारी की गई है। जनपद के भमोरा मे एसटीएफ ने एक और सॉल्वर को पकड़ा है। पहले दिन 11 आरोपी पकड़े गए थे। परीक्षा के दूसरे दिन एक और सॉल्वर पकड़ा गया है। मंगलवार को भमोरा स्थित सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज में सॉल्वर दूसरे के जगह पर परीक्षा देने आया था। जानकारी पर एसटीएफ की टीम जांच करने परीक्षा केंद्र पहुंची तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। पूछताछ में उसकी पोल खुल गई। एसटीएफ ने उसे हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। यूपीएसएसएससी की परीक्षा के पहले दिन एसटीएफ ने सॉल्वर गिरोह का भंडाभोड़ किया था। एसटीएफ ने मुरादाबाद निवासी सरगना नाजिम समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गिरोह मे शामिल चार अन्य आरोपी भी अलग-अलग केंद्रों से पकड़े गए थे। पहले दिन नाजिम निवासी मुरादाबाद (गैंग का सरगना), जाबिर अली, मोहनिस, मुकेश कुमार, नीरज कुमार और संदीप कुमार निवासी बिहार, कुलदीप उत्तराखंड, सचिन पांडेय निवासी नालंदा, बिहार केशव कुमार निवासी समस्तीपुर, बिहार रतन कुमार, निवासी वैशाली, बिहार दानिश अली निवासी मुरादाबाद के आरोपी पकड़े गए थे।।
बरेली से कपिल यादव