बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बरेली की रिजर्व पुलिस लाइन मे 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष मौके पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, आईजी डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने परेड की सलामी ली। इस वर्ष की परेड में एक नई पहल के रूप मे बरेली के व्यापारी, डॉक्टर और प्रबुद्ध वर्ग के सम्मानित लोग भी शामिल किए गए। परेड मे भाग लेने वालों में प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा समेत अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवारों के साथ मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन में सीडीओ जग प्रवेश, मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा और कई अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इसके साथ ही, स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिन्होंने गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। गणतंत्र दिवस की परेड ने इस बार एक नई जोश और उल्लास का संचार किया, जिसमें बरेली के नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, जहां डॉ चीना गर्ग ने झंडा रोपण किया। चौकी चौराहा पर गणतंत्र प्रतिमा पर मेयर उमेश गौतम ने झंडा रोपण किया। इस दौरान नगर निगम के सामने महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण सांसद छत्रपाल गंगवार और मेयर उमेश गौतम ने किया।।
पुलिस कर्मियों और अन्य को सम्मानित किया गया
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने 182 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, और कई पुलिस अफसरों के नाम शामिल हैं। साथ ही, समारोह के आयोजन के लिए एसएसपी अनुराग आर्य समेत पूरी पुलिस टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
परेड टोली कमांडरों को सम्मान
परेड कमांडरों को भी मंत्री धर्मपाल सिंह ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। सम्मानित कमांडरों में प्रथम परेड कमांडर एसपी देवेन्द्र कुमार, द्वितीय परेड कमांडर सीओ फरीदपुर आशुतोष, परेड टोली कमांडर के रूप में हिरेन्द्र चौधरी, रूचि सोलंकी, देवेन्द्र सारस्वत, विजल वीर सिंह, साहिल, मोहित मावी, अंकित चौहान, चंचल चौधरी और चिन्तामणी पांडे शामिल थे।
पुरुस्कार की घोषणाएं
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने परेड करने वाली टीम को 51 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने भी इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शामिल टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
डीआरएम ने इज्जतनगर रेलवे स्टेडियम में किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को डीआरएम इज्जत नगर वीणा सिंहा ने रेलवे स्टेडियम में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर आरपीएफ परेड को सलामी दी गई। समस्त रेल विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर आरपीएफ परेड की सलामी ली गई। वही स्काउट – गाइड और सांस्कृतिक समिति की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रेल खिलाड़ियों ने भी आयोजन में प्रतिभाग किया।।
कमिश्नर ने शहीद स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि
कमिश्नरी में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। कमिश्नर ने संविधान संकल्प को उपस्थित लोगों के साथ दोहराया। इसके बाद मंडलायुक्त ने कमिश्नरी परिसर के शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कमिश्नर ने बलिदानियों की याद में शहीद स्मारक के पास पौधा लगाया। कमिश्नर ने गणतंत्र दिवस पर अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया।।
बरेली से कपिल यादव