बरेली मे तेज हवा संग बारिश, गर्मी से मिली राहत, अगले तीन दिन अलर्ट जारी

बरेली। जनपद मे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए शनिवार की सुबह राहत लेकर आई। तड़के चार बजे से ही बादल छाने लगे। हवा चलने लगी। सुबह करीब साढ़े छह बजे बारिश शुरू हो गई। पीलीभीत-शाहजहांपुर समेत आसपास के जिलों में भी बारिश हुई है। जिससे मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक धूल भरी आंधी के साथ बादल उमड़ने व बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। बीते तीन-चार दिनों से भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे। शनिवार की सुबह राहत लेकर आई। तड़के चार बजे से ही बादल छाने लगे। हवा चलने लगी। सुबह करीब साढ़े छह बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, सेंथल, देवरनियां, हाफिजगंज, भोजीपुरा समेत जिलेभर में तेज बारिश हुई। बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली। वही पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें पर चलना मुश्किल हो गया। पानी भरने से सड़कें दलदल में बदल गई। कई इलाकों मे जलभराव हो गया। जिससे लोगों को परेशानी हुई। बारिश और तेज हवा के कारण कई इलाकों में बिजली भी गुल रही। बारिश होने से अचानक मौसम में बदलाव आ गया। जिससे गर्मी से बेहाल लोगों को राहत की सांस मिली। मौसम सुहाना हो गया। करीब आधे घंटे की बारिश ने सड़कों पर कीचड़ कर दी। जिस कारण राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिन तक मौसम में बदलाव की आशंका है। इसी क्रम में बरेली के साथ ही पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर खीरी भी प्रभावित होंगे। इन जिलों में यलो अलर्ट के तहत मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ ही आंधी आने की चेतावनी दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *