बरेली मे तिरंगा रैली से स्वतंत्रता दिवस के जश्न का आगाज, देशप्रेम से ओतप्रोत हुए शहरवासी

बरेली। स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर क्लब बरेली मे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें बाइक, कार व साइकिल क्लबों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पूरा शहर तिरंगामय हो गया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत से प्रकृति भी आह्लादित रही। आरंभ से विश्राम तक बादल छाए रहे। रिमझिम फुहारों ने इसका स्वागत किया। सड़कों पर भारत माता की जय… वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे। उद्यमियों और व्यापारियों ने तिरंगा यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जलपान वितरण भी किया। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन शाखा बरेली के सचिव रजत मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष सलिल बंसल, गौरव भसीन, शार्दुल ने केके हॉस्पिटल रोड पर स्वागत किया। उप्र व्यापारी सुरक्षा फोरम के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के नेतृत्व में दीपक द्विवेदी, प्रभजीत सिंह, प्रमोद रघुवंशी, मोबिन सलमानी, सतीश गुप्ता, मनु गुप्ता व अन्य सदस्यों ने स्टेडियम रोड पर स्वागत किया। रैली के निर्धारित मार्ग पर लोगों ने अपने घर की छत से भी पुष्पवर्षा की। तिरंगा रैली चौकी चौराहा, अय्यूब खां चौराहा (पटेल चौक), नॉवल्टी चौराहा, महादेव पुल होते हुए धर्मकांटा से सेलेक्शन प्वॉइंट चौराहा, शील चौराहा, बांके बिहारी मंदिर होते हुए नाथ चौराहा (डेलापीर) से घूमकर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची। स्टेडियम में तिरंगा रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और मेयर उमेश गौतम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहरवासियों से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की। इस दौरान महापौर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, भाजपा नेता राजकुमार शर्मा, उद्यमी अजय शुक्ला, डॉ. विनोद पागरानी, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव, सीओ हर्ष मोदी, टीआई मनीष शर्मा मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *