बरेली मे एक लाख रूफटॉप सोलर प्लांट लगेंगे, 26812 ने कराया पंजीकरण

बरेली। बुधवार को विकास भवन सभागार मे पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा की। पीएम सूर्य घर योजना के तहत बरेली में एक लाख रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। सोलर पावर प्लांट पर सरकार 75 फीसदी सब्सिडी दे रही है। डीएम ने पीएम सूर्य घर योजना का शहर से देहात तक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। पीओ नेडा ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना में 26812 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया है। 3359 आवेदन मिले हैं। 404 सोलर प्लांट स्थापित हो चुके हैं। 219 लाभार्थियों को सब्सिडी प्राप्त हो चुकी है। मीटिंग में वेंडरों ने बताया कि सब्सिडी प्राप्त होने के लिए विद्युत विभाग में अलग-अलग पटल पर कार्रवाई होती है। इसमें समय अधिक लग रहा है। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। किस-किस अधिशासी अभियंता के पास कितनी पत्रावलियां लंबित है। इसकी रिपोर्ट अगली मीटिंग में लेकर आने को कहा। मीटिंग में बिजली विभाग के एक्सईएन को बुलाने को कहा। योजना के लाभ लेने के लिए लाभार्थी www.pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी रकम जमा करने के बाद बेंडर संयंत्र स्थापित करता है। विद्युत विभाग के सर्वे के बाद अनुदान की रकम लाभार्थी के खाते में पहुंचती है। जिस पर वांछित प्रपत्रों को भरने के बाद बरेली में पंजीकृत 24 वेंडरों की सूची आती है, जिसमें से किसी का भी चयन करते हुये बात करने के उपरांत संयंत्र की पूर्ण धनराशि जमा करने पर वेंडर द्वारा संयंत्र की स्थापना कर दी जाती है। बैठक में पीओ नेडा, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित जनपद के वेंडर उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *