बरेली मे अभिनेत्री के बेटे की मौत, शव देख बदहवास हुई मां, हत्या का आरोप, सड़क पर जाम-हंगामा

बरेली। क्राइम पेट्रोल और माटी की बन्नो समेत कई टीवी सीरियल मे काम कर चुकी अभिनेत्री सपना सिंह मुंबई से बरेली लौटी तो इकलौते बेटे का शव देखकर फफक पड़ी। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके बेटे की मौत जहर व ड्रग्स से बताकर आरोपियों को हल्के मे छोड़ना चाहती है जबकि उनके बेटे की हत्या की गई है। आरोपियों मे पुलिसकर्मी का बेटा शामिल होने की वजह से ऐसा हो रहा है। मंगलवार को अभिनेत्री और उनके परिजनो ने बरेली-बीसलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सपना सिंह ने मांग की है कि सीएम योगी उनके बेटे के हत्यारोपियों का एनकाउंटर कराएं या उन्हें फांसी की सजा हो। अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास रविवार को बरामद हुआ था। 14 वर्षीय सागर शहर की आनंद विहार कॉलोनी मे अपने मामा ओमप्रकाश के पास रहता था। वह स्प्रंगडेल स्कूल मे आठवीं का छात्र था। पुलिस ने दोस्त अनुज समेत कुछ युवकों को हिरासत मे लिया है। पूछताछ मे अनुज ने बताया है कि उन लोगों ने साथ मे ड्रग्स ली थी। सागर को ओवरडोज हो गई और वह गिर पड़ा। अनुज के मुताबिक सागर की हालत देखकर वह और उसका दोस्त घबरा गए। उन्होंने अनुज को सड़क से हटाकर खेतों मे डाल दिया और घर चले गए। पुलिस को शव मिला तो नाक से खून आ रहा था। जहर व ड्रग्स से मौत की आशंका जताई गई है। सागर की मां सपना सिंह का आरोप है कि शव पर कटे के निशान है। उसकी हत्या की गई है। परिवार दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ गया। थाना भुता क्षेत्र के गांव रसूला मे बरेली-बीसलपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सपना सिंह ने रोते हुए कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *