बरेली। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मे अपराध रोकने और कानून व्यवस्था मे सुधार के लिए शासन के निर्देश पर नई कवायद की गई है। पुलिस के लिहाज से देहात क्षेत्र को दो हिस्सों मे विभाजित किया गया है। एक और आईपीएस अधिकारी को जिले मे तैनात कर नियुक्ति दे दी गई है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने देहात क्षेत्र को दक्षिणी व उत्तरी जोन मे विभाजित करने का प्रस्ताव पिछले दिनों मुख्यालय भेजा था। शासन से इसके लिए मंजूरी मिल गई है। साथ ही नए आईपीएस मानुष पारीक को यहां तैनात किया गया है। एसएसपी ने अभी तक एसपी देहात रहे मुकेश चंद्र मिश्रा को एसपी नार्थ (उत्तरी) के रूप मे बहेड़ी, नवाबगंज और हाईवे सर्किल की जिम्मेदारी दी है। मिश्रा अब झुमका तिराहे के पास क्राइम ब्रांच के भवन मे बैठेंगे। यहां पिछले दिनों सीओ हाईवे का पद सृजित कर नितिन कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने एसपी साउथ (दक्षिणी) मानुष पारीक को सीओ सर्किल मीरगंज, आंवला और फरीदपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। वह एसएसपी दफ्तर परिसर मे स्थित एसपी देहात के उसी दफ्तर मे बैठेंगे। जिसमें अभी तक तक मुकेश चंद्र मिश्रा बैठते थे। नए आईपीएस मानुष पारीक मूल रूप से झुंझुनू राजस्थान के निवासी हैं और 2020 के आईपीएस अधिकारी है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि शासन स्तर से व मुख्यालय से मिले निर्देश पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी अब दो एसपी संभालेंगे। एसपी साउथ के रूप मे मानुष पारीक और एसपी नार्थ के तौर पर मुकेश चंद्र मिश्रा को नियुक्त किया है। उम्मीद है कि इससे अपराध या किसी अन्य घटना के वक्त पुलिसिंग ज्यादा चुस्त दुरुस्त तरीके से हो सकेगी।।
बरेली से कपिल यादव