*21 दिसंबर को बरेली बार एसोसिएशन, बरेली के नेतृत्व की होगी घोषणा
*अधिवक्ताओं के समर्थन से मनोज कुमार हरित अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे
बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव में तमाम प्रत्याशी बड़े-बड़े दावों के साथ अपनी दावेदारी ठोकते दिखाई दे रहे हैं। सभी उम्मीदवार तरह-तरह की घोषणाओं के साथ मैदान में है, वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष पद का सीधा-सीधा कांटे का मुकाबला एडवोकेट मनोज कुमार हरित एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल द्विवेदी के बीच नजर आ रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी जितेंद्र मोहन शर्मा के अनुसार सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिए गए हैं कि मतदान के दिन कोई प्रत्याशी शराब व हथियार के साथ पायेगा। तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदान सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर सांय पांच बजे तक होगा। सभी अधिवक्ता मतदाता ड्रेस कोड में आएंगे और साथ में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयागराज द्वारा जारी पहचान पत्र और सीपीओ कार्ड भी लाना अनिवार्य है। यदि कोई मतदाता बिना पहचान पत्र के पहुंचेगा तो उससे मतदान अधिकारी से वंचित कर दिया जायेगा। उधर कल शाम तक सभी उम्मीदवारों ने अपने अपने पक्ष मतदान देने के तमाम प्रयास किए। अध्यक्ष पद के मुकाबले में वरिष्ठ अधिवक्ता, युवा अधिवक्ता हो या फिर महिला अधिवक्ता सभी खुलकर एडवोकेट मनोज कुमार हरित के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं। एडवोकेट मनोज कुमार हरित का कहना है कि मैंने घोषणा पत्र नहीं बल्कि संकल्प के साथ संकल्प पत्र दिया है एवं बरेली बार एसोसिएशन बरेली की बेहतर दशा और दिशा बदलने के लिए सेवा भाव के साथ पूरे तन मन एवं धन से समर्पित रहूंगा। एडवोकेट मनोज कुमार हरित के लिए मोहम्मद इस्लाम, शमा परवीन, धनंजय हरित, तुषार खण्डेलवाल, शिवम पाठक, शिवम तोमर, नमन दुबे, शहाब आलम, सुल्तान, आज़ाद अहमद, नईम आदिल खां, सैफी, नाजिम रजा खां, मोईन उददीन, बाल मुकुंद, अहमद नबी राही, ताबीर शुजात, खदीजा खानम, मैहर जहां, समरीन, नाजमा परवीन, कामरान जावेद, शिवम गुप्ता, इकरार अंसारी, सैयद अफजाल अली, जावेद अली खान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद इमरान, साजिद वारसी, मोहम्मद आरिफ, हाजी अंजुम अली आदि अधिवक्ताओं ने खुलकर अपना समर्थन प्रदान किया है।
– बरेली से आशीष जौहरी