बरेली पहुंचे सीएम योगी बोले- एक तरफ स्वार्थ का परिवार तो दूसरी तरफ मोदी का परिवार

बरेली। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीलीभीत और बदायूं मे प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने के बाद बरेली पहुंचे। उन्होंने बरेली इंटर कॉलेज मैदान मे प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया। योगी ने अपने भाषण की शुरुआत वंदे मातरम से की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देश की छवि नई ऊंचाइयों तक पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में रोजगार के नए अफसर पैदा किए। लोकसभा चुनाव से पहले बरेली आया था। कई विकास कार्य की सौगात दी थी। देश मे चहुओंर एक आवाज गूंज रही है। फिर एक बार मोदी सरकार। इसके पीछे एक कारण है। पीएम मोदी ने 10 वर्ष विकास कार्य किया। सुरक्षा, निवेश, आजीविका दिलाई। आस्था का सम्मान किया, देश की छवि को वैश्विक मंच पर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। 2024 का चुनाव मोदी जी के प्रति भारत वासियों के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है। इस चुनाव में एक तरफ ‘स्वार्थ का परिवार’ है तो दूसरी तरफ ‘मोदी का परिवार’ है। सीएम ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ दंगा व कर्फ्यू पॉलिसी देने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ बेहतर सुरक्षा का वातावरण देने वाली मोदी सरकार है। एक तरफ माफियाराज को प्रश्रय देने वाले हैं तो दूसरी तरफ कानून का राज स्थापित करने वाली भाजपा सरकार है। एक तरफ चुनाव मे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले इंडी गठबंधन के लोग है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य करने वाली मोदी सरकार है। सीएम ने कहा कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं का कोई सानी नहीं है। कृषि सिंचाई योजना, कृषि बीमा योजना, किसान सम्मान निधि के माध्यम से अन्नदाता किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन हुआ। पीएम स्टार्ट अप, पीएम स्टैंड अप, रोजगार के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई गई। हस्तशिल्पी व कारीगरों के उन्नयन के लिए योजनाएं चलीं। महिलाओं के कल्याण के लिए मातृ वंदना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लेकर सामूहिक विवाह जैसी योजनाओं के माध्यम से परिवर्तन देखने को मिला है। रामलला के मंदिर को स्थापित करना मोदी की गारंटी है। सुरक्षा के साथ समृद्धि दी है। बीती सरकार कर्फ्यू लगाती थी, हम कांवड़ यात्रा निकलवाते है। मुख्यमंत्री ने सांसद संतोष गंगवार की तारीफ की। बोले कि लंबे समय तक बरेली ने उनका नेतृत्व देखा है। उनके नेतृत्व में बरेली, प्रदेश व देश में विभिन्न कार्य आगे बढ़े। उनका आशीर्वाद यहां के कार्यकर्ताओं को मिला और मिलेगा। संतोष गंगवार ने अपना आशीर्वाद छत्रपाल गंगवार व धर्मेंद्र कश्यप को दिया है। संतोष गंगवार के नेतृत्व मे पूरा बरेली भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आकांक्षी है। सांसद संतोष गंगवार ने अपने 30 वर्ष के कार्यकाल की जानकारी देते हुए प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में अपील की। प्रबुद्ध सम्मेलन मे सांसद संतोष गंगवार, बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार, आंवला से प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल ,वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, श्याम बिहारी, डॉ डीसी वर्मा, संजीव अग्रवाल, एमपी आर्य, महापौर उमेश गौतम, डॉ राघवेंद्र, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना संचालक, बहोरन लाल मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, लोकसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह, शिव सिंह चटर्जी, संयोजक केएम अरोड़ा, घनश्याम खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *