बरेली पहुंची लापता युवती, बोली- मैं अरशद से बहुत प्यार करती हूं, परेशान करना बंद करे पुलिस

बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र की युवती 13 जुलाई से लापता थी। उसके पिता ने दूसरे समुदाय के युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। इस बीच युवती मंगलवार को बरेली पहुंची और वीडियो जारी कर प्रेमी का बचाव किया। एक वकील के जरिए उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया। युवती ने अपनी उम्र 21 साल से अधिक होने का दावा किया है। उसने कहा है कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी। शादी करके वह लोग साथ रहना चाहते है लेकिन पुलिस और परिवार के लोग उनके पीछे पड़े है। उसे, उसके पति व ससुरालवालों को परेशान करना बंद करे। युवती ने एक दिन पहले भी वीडियो जारी किया था। इसमें वह कहती है कि वह दोनों छह साल से एक-दूसरे के संपर्क में हैं और वह मर्जी से प्रेमी के साथ आई है। दोनों बालिग हैं, शादी करना चाहते हैं। उसके परिवार के लोगों ने गलत तरह से मुकदमा दर्ज कर रखा है। उन लोगों को जान का खतरा भी है। उन्हें सुरक्षा दी जाए। वीडियो में युवती एक ओर देखकर धीमे-धीमे बोल रही है। लग रहा है कि कोई उससे बुलवा रहा है। इस पर युवती का कहना है कि मैंने बिनी किसी दबाव में वीडियो बनाई। इसे लेकर भी मेरे पति पर इल्जाम लगा दिया कि वह दबाव बना रहे हैं। इसलिए मैंने दूसरी वीडियो बनाई है। युवती आगे कहती है कि मैं उनके साथ रहना चाहती हूं। मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। इसके लिए मेरे ससुरालवालों को क्यों परेशान किया जा रहा है। मेरे घरवाले बहुत अच्छे से जानते हैं कि मैं उनसे कितना प्यार करती हूं। हम दोनों को चैन से रहने दें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *