बरेली जंक्शन पर 24 कोच बाली ट्रेन के वाटर टैंक अब पांच मिनट मे होंगे फुल

बरेली। बरेली जंक्शन पर ऑटोमेटिक हाईटेक वाटरिंग सिस्टम से एक्सप्रेस ट्रेनों के टैंक में पानी भरा जाएगा। इसके लिए क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाया गया है। जो 24 कोच वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के वाटर टैंक पांच मिनट मे फुल कर देगा। आपको बता दें कि उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल ग्रेड-1 श्रेणी के बरेली जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर हाईटेक वाटर सिस्टम लगाया है। आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर बूंद-बूंद पानी को बचाएगा। इस सिस्टम में ट्रेन और प्लेटफॉर्म की धुलाई वाले पानी को रिसाइकिल कर पुनः प्रयोग मे लाया जा सकेगा। स्टेशनों पर अभी तक मैनुअल प्रक्रिया से ट्रेनों की साफ-सफाई धुलाई होती है। एक कोच धोने में लगभग 1500 से 1800 लीटर और 24 कोच वाली ट्रेन में लगभग 35 से 40 हजार लीटर तक पानी खर्च होता है। अत्याधुनिक तकनीकी वाटरिंग सिस्टम लगने के बाद एक कोच को धोने मे 300 से 400 लीटर पानी खर्च होगा। बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, देहरादून, हरिद्वार, मेरठ, लस्कर, सहारनपुर आदि स्टेशनों पर इस सिस्टम को लगाया गया है। कार्य भी पूरा हो गया है। क्विक हाईटेक वाटरिंग सिस्टम मे तीन पंप सीरीज में लगे हैं। कोच में पानी की जरूरत के अनुसार वाटर पंप ऑटोमेटिक सप्लाई देगा। वाटर मॉनिटरिंग सुपरवाइजर के मोबाइल पर डिस्प्ले के साथ कंट्रोल रहेगा। वाटरिंग सिस्टम मे मोटे पाइप होंगे। पानी का प्रेशर बढ़ाने को बीच-बीच में सिस्टम लगेंगे। हालांकि यह सिस्टम नई दिल्ली स्टेशन, आनंदविहार, सकूर बस्ती, झांसी समेत अन्य स्टेशनो पर है। बरेली जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया है कि ट्रेनों में पानी भरने और साफ सफाई में खर्च होने वाले पानी की बचत को बचाने के लिए हाईटेक वाटर सिस्टम लगाए गए हैं। इससे पानी की एक-एक बूंद की बचत हो सकेगी। पांच मिनट में ही 24 कोच वाली ट्रेन के वाटर टैंक भर जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।