बरेली जंक्शन पर प्रीमियम कार पार्किंग का ठेका निरस्त, अब निशुल्क पार्किंग

बरेली। मुरादाबाद रेल मंडल के ए श्रेणी मे शामिल बरेली जंक्शन पर मौजूद प्रीमियम कार पार्किंग व ऑटो पार्किंग का ठेका मंडलीय अधिकारियों के आदेश के बाद निरस्त कर दिया गया। आपको बता दें कि पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली को लेकर गुरुवार रात को एक ऑटो चालक के साथ मारपीट के बाद कार्रवाई की गई है। हालांकि जंक्शन के अधिकारियों का कहना है कि फीस जमा न करने के कारण ठेका निरस्त किया गया है। गुरुवार को वायरल वीडियो में जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया के पास वीडियों मे पार्किंग के पैसे न देने पर दबंग व्यक्ति ऑटो चालक को चप्पलों से पीट रहा है। पिटाई करने वाला दबंग युवक पार्किंग ठेकेदार का कर्मी बताया गया तो ठेकेदार ने अपना पल्ला झाड़ लिया। ठेकेदार ने कहा कि एक माह पहले ही उसे निकाल दिया गया। यह लोग फर्जी रसीद से वसूली करते हैं। वही अब शनिवार बरेली जंक्शन प्रीमियम कार पार्किंग और ऑटो पार्किंग में रेलवे अधिकारियों की तरफ से पार्किंग निशुल्क का बोर्ड लगा दिया गया है। अब वाहन चालक अपनी जिम्मेदारी पर जंक्शन पर बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि फीस जमा नहीं करने के कारण ठेका निरस्त कर दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि नया ठेका होने तक पार्किंग निशुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध मे आरपीएफ को भी मेमो भेज दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *