बरेली। बरेली कॉलेज को राज्य व केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने और अस्थाई कर्मियों को विनियमित करने की मांगों को लेकर जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व मे 106वां दिन आंदोलन जारी रहा। जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते हमने यह आंदोलन स्थगित कर दिया था। अब पुनः सोमवार से शुरू किया है जो मांगों के माने जाने तक जारी रहेगा। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के बैनर तले कर्मचारी पहले भी तमाम ज्ञापनों को सरकार को भेज चुके है और जनप्रतिनिधियों से भी मिल चुके है। इसके अलावा एक दिन पूर्ण कॉलेज बन्द भी कर चुके है। जितेंद्र मिश्र ने कहा कि हम प्रबन्ध समिति खत्म कर रिसीवर नियुक्त करने को भी लगातार आवाज बुलंद कर रहे है। आखिर सरकार सुन क्यों नहीं रही है। कर्मचारी नेता राजकुमार ने बताया कि जल्दी ही भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। धरने प्रदर्शन के रूप में कर्मचारियों ने खूब नारेवाजी की। धरने के संचालन की जिम्मेदारी हरीश मौर्य ने निभाई। धरने पर रामू, कुलदीप, राजाराम, रामपाल, सावित्री, देवबती, बच्ची देवी, दिनेश कुमार, राजीव कुमार, गंगा प्रसाद, भीकम सिंह, श्री राम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव