बरेली। रविवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) 17 केंद्रों पर कराई जाएगी। इसमें करीब 12 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। एनटीए के जिला समन्वयक वीके मिश्रा के अनुसार परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी। प्रवेश सुबह 11 बजे से शुरू होगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी नीट देने जा रहे छात्र-छात्राओं के फुल स्लीव और बड़े बटन के कपड़़े, मोटे सोल के फुटवियर पहनने पर रोक है। जनपद मे बीबीएल स्कूल अलखनाथ, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, बिशप कानरॉड सीनियर सेकंडरी स्कूल कैंट, जीआरएम सीनियर सेकंडरी स्कूल, बीबीएल पीलीभीत रोड, विद्या वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय नंबर दो, पद्मावती अकादमी, पुलिस मॉडर्न स्कूल, चौपुला, रोहिला इंटरनेशनल स्कूल, अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल, चाइल्ड केयर बिशप कानरॉड स्कूल, जेबीएस, केंद्रीय विद्यालय नंबर एक और दिल्ली पब्लिक स्कूल को केंद्र बनाया गया है। सिटी कोआर्डिनेटर रविंद्र भट्ट ने बताया कि सभी परीक्षार्थी समय से संबंधित सेंटरों पर पहुंच जाए। प्रवेश पर जो नियम लिखे हैं, उनका पालन करें। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ में आधार कार्ड और एक पोस्टकार्ड के बराबर फोटो लेकर आए। परीक्षा केंद्र में कोई भी लिखित पाठ्य सामग्री, ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, लॉग टेबल, ई- पेन, स्कैनर, मोबाइल फोन, ब्ल्यूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वालेट, गोगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, एटीएम, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, प्लास्टिक आईडी कार्ड, कोई भी रिमोट वाली चाबी, कोई भी घड़ी, स्मार्ट वॉच, कैमरा, वाइटनर, धातु की कोई भी वस्तु या खाद्य पदार्थ अपने साथ परीक्षार्थी नही लाए।।
बरेली से कपिल यादव