बरेली। जनपद के भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने आमजन की समस्या को देखते हुए आगरा फोर्ट ट्रेन के नियमित संचालन की मांग संसद में रखी है। यह मांग कई बार सांसदों ने जीएम की बैठक में भी रखी थी लेकिन नियमित संचालन की मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है। बरेली लोकसभा सीट से सांसद छत्रपाल गंगवार ने संसद मे शून्यकाल मे मुद्दे को रखते हुए कहा कि ट्रेन संख्या 15055-15056 आगरा फोर्ट एक्सप्रेस रामनगर से चलकर आगरा तक जाती है। इसका संचालन उत्तर मध्य रेलवे की ओर से वर्तमान मे सप्ताह मे तीन दिन यानी रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को किया जा रहा है। इस ट्रेन की सेवा से उत्तराखंड, पीलीभीत, बरेली, बदायूं और कासगंज की जनता ले रही है। तीन दिन संचालन की वजह से शेष तीन दिन इन जिलों की जनता को विभिन्न संसाधनों की तलाश मे भटकना पड़ता है। इसकी वजह से जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा कि अगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का संचालन नियमित रूप से कर दिया जाए तो जनता को समस्याओं से निजात मिलेगी।।
बरेली से कपिल यादव