बरेली। लखनऊ के चिनहट मे ट्रांसफार्मर फैक्टरी से 80 लाख के तांबे के तार की डकैती के तार बरेली से जुड़े हैं। तीन दिन से लखनऊ पुलिस ने बिथरी थाना क्षेत्र में डेरा डाल रखा था। मामले मे लखनऊ पुलिस की टीम ने बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर डकैती मे शामिल पांच आरोपियों को उठाया है। जानकारी के अनुसार 26 जनवरी की रात लखनऊ के चिनहट मे स्थित ट्रांसफार्मर फैक्टरी मे 10-12 नकाबपोश बदमाश दीवार कूदकर अंदर घुस गए थे। वहां मौजूद पांच कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बनाया था। फिर ट्रांसफार्मर रिफिलिंग के लिए आए 6,500 किलो तार को ट्रक मे लादकर ले गए थे। पुलिस को फुटेज से पता चला कि ट्रक बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र के गांव नरियावल का है। यह पता चलने पर तीन दिन पहले लखनऊ पुलिस बिथरी थाने आ गई। स्थानीय पुलिस की मदद से डकैती में इस्तेमाल किए गए ट्रक को बरामद कर लिया। बाद में अलग-अलग जगह छापा मारकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को यह पता नही चल पा रहा है कि तार को कहां बेचा या रखा गया है। इसलिए पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगी है। पुलिस लखनऊ जाकर घटना का खुलासा कर सकती है। पुलिस सूत्रों की मानें तो उड़ला जागीर निवासी युवक ने 12 हजार रुपये किराया तय कर के डीसीएम लखनऊ लेकर गया था। लखनऊ के अहियागंज के बर्तन बाजार निवासी संजीव अग्रवाल का देवा रोड स्थित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री है। फैक्ट्री में यूपीपीसीएल से भेजे गये ट्रांसफार्मर की रीफिलिंग होती है। इसी बिल्डिंग में उनकी बेकरी की भी फैक्ट्री चलती है।।
बरेली से कपिल यादव
