बरेली। स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने मे अड़चन बन रहे लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई की है। बरेली के दो चिकित्साधिकारियों को बर्खास्त करने के साथ ही और तीन के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर, उच्चादेशों की लगातार अवहेलना के चलते प्रदेश के 26 चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की है। इनमें बरेली सीएमओ के अधीन दो चिकित्साधिकारियों डॉ. इमरान खान और डॉ. सुरभि गुप्ता को एक माह का नोटिस जारी करते हुए शासकीय सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए है। इसके अलावा तीन चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार, डॉ. दिव्या गौड़, डॉ. शशांक वर्मा को आरोप पत्र निर्गत करने के लिए कहा है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के मुताबिक पूर्व में शासन ने लगातार गैरहाजिर चल रहे चिकित्सकों की जानकारी मांगी थी। जिनके खिलाफ अब कार्रवाई हुई है।।
बरेली से कपिल यादव