बठिंडा /पंजाब- बठिंडा में आज भारी बरसात के कारण बठिंडा शहर की प्रत्येक गली नगर पानी में ऐसे डूब गई जैसे कोई समुंदर ही टूट कर शहर में आ गया हो क्योंकि बरसाती पानी का सीवरेज सिस्टम का निकासी न होने के कारण शहर के सभी भागों में पानी भर गया इसके बारे में शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब के संगठन मंत्री ओंमकरण ने कहा कि सरकार दावा करती है कि बठिंडा शहर में करोडो रुपए विकास के कार्य के लिए लगे हैं लेकिन यह पानी घटना इस बात का प्रमाण है कि सरकार द्वारा जो दावे किए जाते हैं वह बिल्कुल खोखले हैं और करोड़ों रुपए कहां लगे हैं उनको दिखाए जाएं इसके बारे में रजिदर मककड वकील ने कहा कि बठिंडा की जिला के एसएसपी और सभी अधिकारियों के दफ्तर होने के बावजूद उनके खुद के घरों में पानी जमा हुआ पड़ा है तो लोगों का क्या हाल होगा इसके बारे में आज हमारे चैनल द्वारा बठिंडा शहर के लाईन पार इलाके में यहां लोग अक्सर आते जाते हैं वहां पर पानी भरने से लोगों का आना जाना बंद हो गया स्कूलों में बच्चे गैरहाजिर स्कूलों की छुट्टी भी करनी पड़ी और कई लोगों के घरों में पानी आने से वहां पर महिलाएं खाना भी नहीं बना पाई लोगों ने मांग की है कि पानी के निकास का तुरंत प्रबंध किया जाए।
-बठिंडा से समीर अश्वनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट
बरसात का पानी बना मुसीबत: शिवसेना ने कहा कि करोडों रुपये बठिंडा में लगाए गए कहां गए
