बरखेडा विधायक ने बीएसए को हडकाया:विडियाे हाे रहा वायरल

पीलीभीत – योगी सरकार में कुछ विधायक अपना आपा खोये बैठे है खास तौर पर वो जोकि पहली जनता द्वारा चुनकर विधानसभा पहुॅचे है। इन दिनो नये नवेले विधायको में एक नया चलन शुरू हुआ है या तो कभी किसी को फोन पर हडकाना या फिर आमने-सामने। ताजा मामला बरखेडा विधायक किशनलाल का आ रहा है। जहॉ सरकारी स्कूलो में ड्रेस वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्होने जमकर बीएसए की फटकार लगायी। बात सिर्फ इतनी थी कि बीएसए साहब ने विधायक जी का फोन रिसीव नहीं किया था।
नये-नवेले विधायको का आजकल आपा खोना आम हो गया है पीलीभीत से अब यह दूसरे विधायक है जिनकी शर्मनाक वीडियो सामने आयी है जिसमे विधायक अपना रूतबा सरकारी अधिकारी को दिखा रहे है। बीती 31 जुलाई को पीलीभीत के बरखेडा विधानसभा से भाजपा विधायक किशनलाल राजपूत अपनी विधानसभा के प्रा0 विधालय दियोहना में बच्चो का निशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुॅचे। वहॉ पहले से ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 इन्द्रजीत प्रजापति भी थे। विधायक ने पहले तो कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और जब ड्रेस वितरण का वक्त आया तो मच पर बैठे उनके साथ बीएसए डा0 इन्द्रजीत प्रजापति पर अचानक से आग बबूला हो गये और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुये उन्हे सबके सामने हडकाने लगे। बात पता चली कि विधायक ने किसी काम से बीएसए को फोन किया था जो वो काल रिसीव नहीं कर पाये बस यही वजह रही। उसके बाद बीएसए विधायक की कार देखकर भी आगे निकल गये इसी बात से नाराज थे बरखेडा विधायक।

ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *