बरेली। भगवान शिव के प्रिय माह श्रावण (सावन) के पवित्र माह की शुरुआत मंगलवार से हो गई है। पहले ही दिन नाथ नगरी के सप्त नाथ मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए दूध, दही, फल, वेलपात्र व फूल चढ़ाए और दूध व जल से अभिषेक किया। मंदिरों में पहुंच श्रद्धालुओं ने शिव चालीसा व शिव आरती की। सातों नाथ मंदिर सहित विभिन्न गली-मोहल्लों के शिव मंदिरों मे मंगलवार की सुबह ही श्रद्धालु पहुंचना आरंभ हो गए। श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकार से महादेव का अभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों व भव्य रूप दिया गया है। सावन माह के पहले सोमवार 10 जुलाई को मंदिरों में श्रद्धालुओं की और अधिक भीड़ उमड़ेगी, जिसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। इस बार 31 अगस्त तक यानी 59 दिनों तक शिव भक्त भगवान शिव की आराधना में लीन रहेंगे। दरअसल 19 साल के बाद ऐसा अधिकमास होने के कारण हो रहा है। इस बार सावन के आठ सोमवार को भक्त भोलेनाथ की पूजा व अभिषेक करेंगे। सावन के पहले दिन शिव मंदिरों में बम-बम भोले के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। सातों नाथ मंदिरों में भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, वनखंडीनाथ, धोपेश्वर नाथ, पशुपति नाथ मंदिरों में रही। जबकि मढ़ीनाथ, तपेश्वरनाथ मे सामान्य श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिरों में इस दौरान पुलिस भी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात दिखी। वही फतेहगंज पश्चिमी के भोलेनाथ के मंदिर सहित सभी मंदिरों पर भीड़ रही।।
बरेली से कपिल यादव