*अंतिम विकल्प न्यूज के खबर का असर*
*बन्द पड़े जल निगम का खबर वायरल होते ही जागे अधिकारी,चालु करावाए जलनिगम*
*जल निगम चालु होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर अंतिम विकल्प न्यूज को दिए धन्यवाद*
वाराणसी/जंसा -प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चौखंडी स्थित जल निगम के कर्मचारीयो तथा जल निगम के अधिकारियो के लापरवाही के चलते लगभग एक महीने से पचासों गाँवों के लोग बूँद-बूँद पेयजल के लिये तरस रहे थे।जिसकी खबर दिनांक 17 मई के अंक में अंतिम विकल्प न्यूज ने प्रमुखता से वायरल किया था।प्रमुखता से इस बन्द जल निगम के खबर को वायरल होते ही तत्काल जल निगम विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र ही मरम्मत कर चालु कराने का आदेश अवर अभियन्ता को दिए।आदेश होते ही अवर अभियन्ता ने ततपरता दिखाते हुए नई मोटर लाकर जल निगम को चालु कराये।जलापूर्ति चालु होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।पचासो गाँवों के ग्रामीणों ने अंतिम विकल्प न्यूज को तहे दिल से धन्यवाद दिये।।खुशी मनाने वाले में बबुआ पाण्डेय,अमित,भोनू,राम चिरंजीव,शिवकुमार,मुन्ना रहे।कर्मचारियों के मनमाने डियूटी के सम्बंध में जल निगम के अधिशासी अभियंता का कहना रहा की कर्मचारियों का औचक निरीक्षण किया जाएगा अगर डियूटी से गायब मिले तो उनके ऊपर उचित कार्यवाही की जायेगी।
सम्बददाता-एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट