बदायूं रोड पर चला बीडीए का बुलडोजर, 26 हजार मीटर मे सात अवैध कॉलोनी ध्वस्त

बरेली। बीडीए वीसी मानिकन्दन ए ने भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके चार्ज संभालने के अगले दिन शनिवार को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने बदायूं रोड पर 26 हजार 200 वर्गमीटर जमीन पर बन रही सात अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। पूर्व वीसी जोगिन्दर सिंह के समय भी अवैध निर्माण पर जमकर बुलडोजर चले। बदायूं रोड पर महेशपुरा ठाकुरान में अरविन्द लगभग चार हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल मे विकास प्रजापति तीन हजार वर्गमीटर मे, एसडी प्रजापति दो हजार वर्ग मीटर मे, बबलू दो हजार वर्ग मीटर मे, प्रभाकर और जितेंद्र 42 सौ वर्ग मीटर में और गौरव श्रीवास्तव और सागर तीन हजार वर्ग मीटर मे अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। सड़क पर मिट्टी भराई, बिजली पोल और बाउंड्रीवॉल बना रहे थे। इसके अलावा एसडी प्रजापति आठ हजार वर्ग मीटर में दूसरी कॉलोनी बना रहे थे। बीडीए की टीम ने सभी अवैध कॉलोनियों के निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बीडीए वीसी मानिकन्दन ए ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण क्षेत्र मे किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या अवैध कॉलोनियां नही बनने दी जाएगी। जो बन चुकी है। उन्हें भी ध्वस्त कर दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *