बदायूँ से वसूली कर बरेली जा रहे कपड़ा व्यापारी के एजेंट से रोडवेज बस में 12 लाख की लूट

बदायूँ से वसूली कर बरेली जा रहा अमृतसर के कपड़ा व्यापारी का एजेंट

बदायूं- रोडवेज पुलिस चौकी के पास हुई दिन दहाड़े वारदात, हड़कंप बदायूँ। शहर में शनिवार को रोडवेज पुलिस चौकी के निकट दिनदहाड़े रोडवेज बस से अमृतसर के कपड़ा व्यापारी के एजेंट का 12 लाख रुपये से भरा सूटकेस लेकर दो युवक भाग गए। इस वारदात की सूचना से पुलिस महकमेे में हड़कंप मच गया.
अमृतसर के थाना गुमतला के एयरपोर्ट रोड, जुहार सिंह एवेन्यू निवासी कपड़ा व्यापारी के एजेंट किशन अरोड़ा शहर में व्यापारियों से ऑर्डर लेने औऱ वसूली करने आये थे। वह सूटकेस में करीब 12 लाख रुपये लेकर शनिवार को दोपहर रोडवेज बस स्टैंड पहुँचे, वहाँ से बरेली जाने वाली बस में बैठ गए। उन्होंने रोडवेज बस के लगेज कैरियर में सूटकेस रख दिया और खुद मोबाइल फोन से बात करने लगे।
कपड़ा व्यापारी के एजेंट का कहना है कि सीट के पीछे दो युवक बैठे थे। बस रोडवेज बस स्टैंड से चलकर बदायूँ क्लब पर ही पहुँची थी, तभी चलती बस से दो युवक 12 लाख रुपये से भरा सूटकेस लेकर भाग गए।
उन्होंने सूटकेस गायब देख बस रुकवाई पुलिस को सूचना दी।
यह बारदात रोडवेज पुलिस चौकी के निकट ही हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पड़ताल की है।
कपड़ा व्यापारी के एजेंट ने सिविल लाइन थाना पुलिस को तहरीर दी है।अभी तक दोनों युवकों का सुराग नहीं लगा है।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *