शाहजहांपुर- शाहजहांपुर शिव धाम मंदिर साईं रक्षा धाम कच्चा कटरा में खाटू श्याम बाबा का शनिवार को बड़े ही श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया एकादशी,श्याम परिवार श्याम के जगराते का आयोजन किया गया श्याम बाबा का दरबार को बड़े ही विशेष शृंगार से सजाया गया था। बाबा के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की गई बाबा के कीर्तन में
प्रस्तुति विंध्याचल जागरण परिवार की ओर से बाबा के जगराते में सुंदर भजनों को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया शुभारंभ भजन गायक आदित्य पंडित और सोनम सक्सेना ने भजनों को गाकर वो आता होगा आदि भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया खाटू श्याम बाबा का कीर्तन बाबा की इच्छा तक चला बाबा का पूजन पंडित सुशील चंद्र द्विवेदी ने कराया श्याम बाबा कीर्तन में अनूप गुप्ता,शुभम गुप्ता, अंकित शर्मा, देवांश गुप्ता,अमिताभ बेरी, पंकज श्रीवास्तव, विशाल गुप्ता, अजय चौहान, शैलेश शर्मा,अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद रहे
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर