बरेली। शहर के बटलर प्लाजा मे बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से दूसरी मंजिल पर स्थित कंप्यूटर शॉप मे आग लग गई। इससे वहां रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। चौकीदार की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा मे रहने वाले आदित्य की बटलर प्लाजा मे दूसरी मंजिल पर एबी इनफोसिस के नाम से कंप्यूटर शॉप है। रोजाना की तरह ही बुधवार की देर रात वह दुकान बंद करके घर चले गए। रात करीब 12 बजे बदायूं रोड निवासी चौकीदार बबलू ने फोन करके दुकान में आग लगने की सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बटलर प्लाजा मे आग की सूचना पर आसपास के अन्य दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। करीब दो घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आदित्य का कहना है कि इस हादसे में दुकान में रखे लाखों रुपये के कंप्यूटर और पार्ट्स जल गए। एफएसओ संजीव यादव ने बताया कि बटलर प्लाजा एक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार है। मगर वहां पर आग बुझाने का कोई इंतजाम नही है। वहां के व्यापारियों से बात करके अग्निशमन के उपाय करने को जागरूक किया जाएगा।।।
बरेली से कपिल यादव