नागल/ सहारनपुर- गाँगनौली स्थित बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल पर भी नागल क्षेत्र के किसानों का पिछले साल का गन्ना मूल्य भुगतान 127.27 करोड़ रुपया बकाया है। जिलाधिकारी सहारनपुर, तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं गन्ना मंत्री सुरेश राणा जी गाँगनौली चीनी मिल प्रबंधन बजाजमिल के खिलाफ कब रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं इसका क्षेत्र के गन्ना किसानों को बेसब्री से इंतजार है। नया पेराई सत्र चले भी 23 दिन बीत गया हैं, जिसमें बजाजमिल गाँगनौली ने अब तक 14 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई कर दी है।इसका गन्ना मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपये बैठता है । बजाज चीनी मिल गाँगनौली ने अभी तक क्षेत्र के किसी भी किसान को एक फूटी कौड़ी गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया है। आगामी 2 दिसंबर को पुवाँरका सहारनपुर में मुख्यमंत्री के आगमन पर किसान अपनी व्यथा माननीय मुख्यमंत्री को सुनाने की रणनीति बना रहे हैं।जिला गन्ना अधिकारी भी बजाजमिल प्रबंधन से मिले हुए नजर आ रहे हैं। गन्ना विभाग सहारनपुर ने अभी तक बजाजमिल के खिलाफ केवल औपचारिकता पूरी की है।कोई कानूनी कार्यवाही शुरू नहीं की गई हैं, जिसका किसानों मे भारी रोष व्याप्त है, जबकि अन्य दो चीनी मिलों ने नये पेराई सत्र का भुगतान किसानों को कर दिया है। गन्ना विभाग के समय पर गन्ना मूल्य भुगतान कराने के तमाम प्रयास विफल साबित हो रहे हैं गन्ना खरीद अधिनियम के तहत गन्ना मील में सप्लाई होने के 14 दिन के बाद गन्ना मूल्य का भुगतान करने का प्रावधान है इसके बाद भुगतान करने पर संबंधित चीनी मिल को बकाया गन्ना मूल्य पर 15 फ़ीसदी ब्याज देने का भी सरकार का नियम है इसके बाद भी किसानों को न तो समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान हो रहा है और ना ही उनका बकाया गन्ना मूल्य पर कोई ब्याज दिया जा रहा है ।गांव फतेहपुर कला के निवासी किसान सुभेसिंह मलिक,धीरसिंह मलिक,मनीष कुमार, लहरीसिह, नागल के किसान सन्दीप नौसरान, अशोक कुमार फौजी, चैन्दैना निवासी ललित कुमार, सुक्कड, जिलेसिंह आर्य, ने बताया कि समय पर गन्ना भुगतान नहीं होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। किसान अपने बच्चों की पढ़ाई की फीस शादी ब्याह आदि कर्ज उठाकर अपनी जरूरतें पूरा कर रहा है। उन्होंने बकाया गन्ना मूल्य पर ब्याज का भुगतान नहीं देने पर भी अपना रोष व्यक्त किया, उनका कहना है कि गन्ना विभाग के अफसरों के कारण ही चीनी मिलें किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं कर रही है।भाकियू तोमर के मँडल अध्यक्ष चौ.सतीश कुमार आमकी ,राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुखबीर सिंह,पश्चिमी प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा ने जल्दी ही बजाजमिल गाँगनौली के गेट बंद कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।इसके अलावा कुछ अन्य किसान सँगठन आगामी दो दिसंबर को पुवाँरका सहारनपुर में मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर अपनी व्यथा व्यक्त कर बजाजमिल गाँगनौली से गन्ना मूल्य भुगतान कराये जाने एवं सहारनपुर गन्ना विभाग के अधिकारियों की कारगुजारियों से अवगत कराये जाने का मन बना चुके हैं।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी