सीतापुर- रेउसा मे बजरंग दल के सेवा प्रमुख ने बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है सेवा प्रमुख ने राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष संदीप अवस्थी व उनके पिता और भाई पर मारपीट करने का आरोप लगाया है पुलिस ने सेवा प्रमुख की तहरीर पर जिला अध्यक्ष सहित उनके पिता भाई पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है इस दौरान अपने पर दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए संदीप अवस्थी थाने के गेट पर धरना कर रहे हैं रेउसा थाने के मुख्य गेट पर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष संदीप अवस्थी अपने दर्जनभर साथियों के साथ धरने पर बैठे हैं उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर खाद का बकाया पैसा मांगने पर बजरंग दल के जिला संयोजक अशोक गुप्ता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया बताया जाता है कि संदीप अवस्थी पूर्व के बजरंग दल के जिला संयोजक थे उन्हें पद से हटा दिया गया जिसके बाद वह लगातार बजरंग दल के जिला सेवा प्रमुख अशोक गुप्ता को धमकाते रहते हैं घायल बजरंग दल के सेवा प्रमुख अशोक गुप्ता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उनकी सुरक्षा की जाए सोशल मीडिया पर संदीप अवस्थी द्वारा भी एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमें वह कह रहे हैं कि उन पर दर्ज मुकदमा फर्जी है साथ ही वह उसमें धमकी भी दे रहे हैं कि अगर वह किसी को मारेंगे तो खुलेआम दिनदहाड़े चौराहे पर मारेंगे इसके साथ ही तमंचा तलवार व फरसा के साथ फोटो का स्टेटस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बजरंग दल के सेवा प्रमुख अशोक गुप्ता ने प्रार्थना पत्र पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसे लेकर संदीप अवस्थी जो कि वर्तमान में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष हैं थाने के सामने धरने पर बैठे हैं उनकी मांगे हैं कि मेरे ऊपर गलत आरोप है मेरा मुकदमा वापस लिया जाए।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी