बरेली। राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला, चित्रकला प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का आयोजन चंद्रावती सूरज औतार पब्लिक स्कूल मे हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना व मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक कमल किशोर शर्मा, प्रेरणा चौहान, एकाउंटेंट सीमा पाठक एवं अनुज कुमार ने अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।बीस दिवसीय कार्यशाला मे उत्तम सहयोग के लिए चंद्रावती सूरज औतार पब्लिक स्कूल के स्टाफ सहित कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट चित्रकला प्रदर्शन पर मंच पर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सीए मनोज मंगल, सचिव साहू रामस्वरूप धर्मार्थ ट्रस्ट बरेली रहे। विशिष्ट अतिथिगण प्रधानाचार्या डॉ अर्चना जौहरी, हेड ऑफ डिपार्मेंट डॉ. गीता अग्रवाल, कवि रोहित राकेश, गीतकार एवं अधिवक्ता उपमेंद्र सक्सेना, संगीतज्ञ नीलिमा रावत , प्रदीप रावत, डॉ. धीरेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य शान्ति अग्रवाल, उद्यमी शांतनु सिंह रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योतिषाचार्य भारत सक्सेना ने किया। अंत मे संयोजक कुलदीप वर्मा ने ललित कला अकादमी के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला व संस्कृति निदेशालय के निदेशक शिशिर के प्रति आभार प्रकट किया।।
बरेली से कपिल यादव