बकाया रकम को लेकर ट्रैक्टर डीलर व किसान मे हुई मारपीट, किसान बाप-बेटे पर मुकदमा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एक ट्रैक्टर एजेंसी के डीलर और ग्राहक ने एक-दूसरे पर ट्रैक्टर खरीद के तय सौदे मे बेईमानी करने और विरोध पर गालीगलौज-मारपीट करने और धमकाने के आरोप लगाए है। फतेहगंज पश्चिमी थाने मे डीलर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही किसान ने एसएसपी से लिखित शिकायतकर इंसाफ मांगा है। गांव नगरिया कल्यानपुर के कृपेंद्र सिंह ने तहरीर मे कहा है कि गांव जौहरपुर थाना सीबीगंज के नोनीराम मौर्य ने उसकी एजेंसी से तीन साल पहले ट्रैक्टर खरीदा था लेकिन बार-बार तगादे के बाद भी ट्रैक्टर खरीद की बकाया रकम 1.57 लाख रुपये आज तक अदा नही की है। आरोप है कि बकाया रकम देने के बहाने बुधवार को दोपहर पौन बजे फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर बुलाया। आरोपी नोनीराम ने अपने बेटे आकाश मौर्य के साथ मिलकर गाली गलौज की और धमकाते हुए लोहे की राॅड से उस पर हमला भी कर दिया। वह जान बचाने को भागकर पेट्रोल पंप के शोरूम मे जा घुसा। पंप के कर्मचारी नही बचाते तो आरोपी बाप-बेटा उसे जान से ही मार डालते। हमला कर आरोपी भाग गए। पुलिस ने उसे सीएचसी खिरका भिजवाया। सीएचसी से गंभीर हालत मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर किसान नोनीराम ने गुरुवार को एसएसपी को शिकायतीपत्र देकर बताया कि उसने नृपेंद्र की एजेंसी से 24 जून 2020 को ट्रैक्टर खरीदा था और पूरी कीमत 7.15 लाख रुपये का भुगतान उसी वक्त नगद और आरटीजीएस से कर दिया था। आरोप है कि बार-बार कहने पर भी ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन और पांच साल के बीमे के दस्तावेज नही दिए है। बुधवार को नृपेंद्र के फोन पर वह टोल प्लाजा के पास पेट्रोल पंप पर पत्नी वीरावती और परिचित दीपक को लेकर पहुंचा तो आरोप है कि दस्तावेज मांगने पर नृपेंद्र और उसके दो अज्ञात साथियों ने तीनों से गाली गलौज-मारपीट की और पत्नी का ब्लाउज फाड़कर बदसलूकी भी की। भीड़ जमा होने पर आरोपी भाग गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *