बरेली। बकरीद को लेकर सुरक्षा के सभी व्यापक इंतजाम कर लिए गए है। शहर की सभी मस्जिद और ईदगाहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अफसर भी भ्रमणशील रहेंगे। बकरा ईद से पहले ही शहर के सभी थाने और अन्य इलाकों में पीस कमेटी की की बैठक भी की जा चुकी है। इसके साथ ही पुलिस संवेदशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस के साथ-साथ खुफिया नजर भी रखी जाएगी। जिन क्षेत्रों मे पूर्व मे कभी बवाल या हंगामे जैसे घटनाएं हुई है। वहां भी पुलिस ड्रोन से निगरानी करेगी। गुरुवार को देश मे बकराईद का पर्व मनाया जाएगा। इस बीच जिले मे किसी तरह की खुराफात न हो इसके लिए भी पूरे इंतजाम कर लिए गए है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि शहर के मिश्रित आबादी मे पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। शहर के अतिसंवेदशील और संवेदनशील क्षेत्रो मे ड्रोन से नजर रखने के साथ ही पुलिस और खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है। उन्होने कहा कि अगर कोई भी किसी तरह की खुराफात करता है। तो उसके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को भी बख्शा नही जाएगा। इसके लिए की साइबर टीम सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव