बरेली। परिजनों से नाराज एक युवक ने अपने ही बेटे को टांग पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। इससे छह वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना बच्चे की मां ने थाना बारादरी मे दी है। बेटे की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है। आपको बता दे कि थाना बारादरी क्षेत्र के इमामबाड़ा बस्तियों वाली गली में रहने वाली रीना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति नसीम का अपने भाइयों से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। 24 मार्च को विवाद अधिक बढ़ गया था। इससे नाराज नसीम ने कहा कि उसकी दौलत की सभी को चाह है। तभी उनका छह वर्षीय बेटा हुसैन वहां पहुंच गया। उसने नसीम से कुछ कहा। भाइयों से नाराज नसीम उस वक्त बहुत गुस्से में था। उसने अपने बेटे हुसैन को पैर पकड़कर जमीन पर पटक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रीना ने हुसैन को एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। वहां फायदा नहीं हुआ तो वह दूसरे अस्पताल में ले गई। रीना के अनुसार, हुसैन ने शनिवार को दाम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे की मौत से उसकी मां को गहरा सदमा लगा है। उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं, लोगों ने बताया कि नसीम भी अब अपने किए पर पछता रहा है। पुलिस ने नसीम के खिलाफ तहरीर ले ली है। इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव